Sunday, 30 July 2017

लड़की ने फेसबुकियों से तस्वीर में खड़े आदमी को Photoshop करने को कहा, लोगों ने तगड़ी Editing कर दी!


कहते हैं जीवन में वही होता है, जो कुंडली में लिखा होता है. लेकिन जीवन में बहुत कुछ उल्टा-सीधा भी जाता है, अगर सोशल मीडिया पर कुछ गलत लिख​ दिया जाए. भगवान ने बहुत ख़ूबसूरत दुनिया बनाई थी और सोशल मीडिया ने फ़ोटोशॉप का इस्तेमाल कर के दुनिया की वाट लगा दी. आज दुनिया में सच और झूठ के साथ फ़ोटोशॉप भी जुड़ गया है, जो होता तो झूठ है पर लोगों को लगता सच है.
बीते दिनों एक महिला ने अपनी बहन और उसके मंगेतर की फ़ोटो फेसबुक पर शेयर की और मदद मांगते हुए लिखा कि- मेरी बहन की उसके मंगेतर के साथ यही तस्वीर है, जिसमें पीछे वो आदमी भी दिख रहा है. कोई उसे फ़ोटोशॉप कर दो.


बस फिर क्या था, लोगों ने उसे फ़ोटोशॉप कर दिया और एडिटिंग के बाद की तस्वीरें देखने लायक थीं!





























By Pratyush
Article Source- Boredpanda



Disqus Comments

Featured post

10 Photoshop CC Tips and Tricks for Beginners 2018